छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने जलाया वीसी का पुतला

धनबाद : जैसे जैसे छात्र संघ चुनाव नजदीक आता जा रहा है धनबाद में वीसी के खिलाफ किसी न किसी कारण से छात्र छात्राओ का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है.

छात्र संघ चुनाव को लेकर वीसी के द्वारा कई एजेंडा तय किया गया है लेकिन चुनाव को लेकर ये एजेंडा छात्र छात्राओ को पसंद नहीं आर हे है.

इसी क्रम में आज धनबाद के एसएसएलएनटी कॉलेज के मुख्य गेट के सामने बिरसा छात्र मोर्चा के बेनर तले छात्र छात्राओ ने वीसी का पुतला दहन किया. छात्र छात्राओ का कहना है की छत्र संघ चुनाव को लेकर मतदान की जो उम्र सीमा तय की गई है उससे अनुसार वे उससे मतदान करने से वंचित रह जायेंगे.

इसके कारन कई छात्र छात्राये मतदान नहीं कर पाएंगी. छात्राओ का कहना है की जल्द से जल्द इस घोषणा को वीसी के द्वारा वापस लिया जाये ताकि वे मतदान की प्रक्रिया में भाग ले सके.

 

                                   

Web Title : THE STUDENTS BURNED EFFIGIES OF THE VC STUDENT ELECTIONS