आर्टिकल 370 को बनाया राष्ट्र को ब्लैकमेल करने का हथियार

धनबाद : जम्मू-काश्मीर स्टडी सेन्टर, धनबाद चैप्टर आगामी 7 मई को जम्मू-काश्मीर राज्य की विधिक एवं संवैधानिक स्थिति पर एक संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है.

संस्था के धनबाद चैप्टर प्रभारी इन्द्रजीत प्रसाद सिंह एवं बिहार, बंगाल तथा पूर्वी भारत प्रभारी डॉ.  विरेन्दर कुमार सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में संविधान के अनुच्छेद 370 को लेकर सबसे ज्यादा भ्रांन्तियां है.

अनुच्छेद 370 को राष्ट्र को ब्लैकमेल करने का हथियार बना दिया गया है. उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में अनुच्छेद 370 और अन्य कुछ प्रावधानों के बारे में सही जानकारी देने के लिए सुप्रिम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जम्मू-काश्मीर के विशेषज्ञ रविन्दर कुमार रायजादा तथा रंजन चौहान अपने विचार व्यक्त करेंगे.

इसका आयोजन इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में दिन के 10.30 बजे से किया जाएगा.

Web Title : THE WEAPON OF BLACKMAILING THE NATION CREATED ARTICLE 370