सेवानिवृत ई.सी.एल. कर्मी के घर चोरी

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्दासागर कॉलोनी निवासी सपन रुद्रा के घर से अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात्रि आवास का ताला तोड़ घर से एल.सी.डी टी.भी चुराने में सफल रहे.

गृहस्वामियो के आवास पहुँचने की भनक पाकर चोर वंहा से भागने में सफल रहे.

जानकारी के अनुसार विद्दासागार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत ई.सी.एल. कर्मी सपन रुद्रा अपनी पत्नी का इलाज करवाने दिल्ली गए हुए है.

इस कारण उनका आवास बंद पड़ा है. रात्री में सपन के दामाद व बेटी सोने के लिए घर में आते है.

शानिवार की रात्रि भी जब वे लोग सोने के लिए आवास पहुंचे तो देखा की आवास के तीन दरवाजे का ताला टुटा पड़ा है तथा कमरे में रखा एल. सी. डी टी. भी. गायब है.

चोरो ने एक अलमारी का ताला तोड़ने का प्रयास किया परन्तु वे लोग सामान ले जाने में सफल नही हो पाए.

घटना की सुचना पाकर निरसा पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा घटना की छानबीन कर रही है.

 

Web Title : THEFT AT THE HOUSE OF RETIRED ECL EMPLOYEE