तीन आवासों से लाखों के नगदी एवं जेवरात चोरी

धनबाद : एकबार फिर धनबाद कोयलांचल में बेख़ौफ़ अपराधिओ ने एक साथ तीन आवासों को निशाना बनाते हुए करीब 2.5 लाख की नकदी व आभूषण पर हाथ साफ़ कर भाग निकले.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के 7 नं कॉलोनी स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में अपराधियों ने तीन आवासों में बेसुध करने वाला नशीला पदार्थ छींटकर तीनो आवासों से क्रमशः सात लाख से अधिक रुपये के नकदी व आभूषण पर हाथ साफ़ कर दिया.

आज सुबह जब गृहस्वामियों ने सुबह जग कर उठे तो घर का सामान बिखरा पाया, इसी तरह तीनो घरों में यही नजारा दिखा. वही मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ईस्ट बसुरिया पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है और इस मामले में कुछ भी कहने से बचती नजर आई.

Web Title : THIFED LAKHS OF CASH AND JEWELERY FROM THREE HOMES