चार साल से कमरे में कैद दीगर बाहर आया

धनबाद : खुद को एक कमरे में चार साल तक कैद रखने वाला टुंडी का दीगर रजवार बाहर निकला. इस बात से गाँव में ख़ुशी की लहर है. हालांकि वह बोल नहीं पा रहा था.

एसएसपी मनोज रतन चोथे व टुंडी इंस्पेक्टर केश्वर साहू पुलिस बल के साथ ओझाडीह गांव पहुंचे थे और उन्होंने भरोसा दिया की उसे कोई नहीं मरेगा. इंस्पेक्टर ने दीगर को हर संभव मदद दिलाने का वचन दिया.

पुलिस की ओर से उसे नए कपड़े दिए गए. दीगर के चार साल तक कमरे में बंद रहने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. लोग इसका कारण जमीन विवाद बता रहे हैं तो कुछ कहते हैं कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन इसका कोई ठोस आधार नहीं है.

Web Title : THOUGH THE ROOM CAME OUT FOUR YEARS DIGAR