कुमारधुबी मैथन मोड़ बालाजी पीसीओ में हजारों की चोरी

कुमारधुबी : कुमारधुबी मैथनमोड़ बालाजी पीसीओ सें बीती रात चोरों ने मुख्य द्वार तोड़ कर हजारो का माल साफ किया.

जिसमें नगदी सहित दर्जनों मोबाईल फोन इनवर्टर, बैटरी शामिल हैं. भुक्तभोगी ने इस घटना की जानकारी कुमारधुबी पुलिस को दे दी हैं, बताते चले कि इन दिनों कुमारधुबी में चोरी की घटना आम हो गई हैं.

जबकी प्रसाशन का दावा है कि हमारा रात्रि गस्ती दल मुस्तेद रहती हैं. लेकिन फिर भी चोर अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं.

बालाजी पीसीओ में दस माह पूर्व भी अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हजारो की चोरी कर चुके है. लेकिन आज तक मामला का उद्भेदन नही हो पाया

Web Title : THOUSANDS OF THEFT IN KUMARUDHUBI METHAN MOD BALAJI PCO