चोरी के केबल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : चंद्रपुरारेल मार्ग के टुंडू सोनारडीह हाल्ट के मध्य नाला के समीप आरपीएफ की एक टीम ने घटनास्थल के आसपास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने चोरी गए केबल, चार्जर अन्य सामानों के साथ विक्की कुमार राय, सोनू रविदास अजय भुइयां को गिरफ्तार किया है.

मामले में आरपीएफ धनबाद की टीम ने कांड अंकित किया है. इंस्पेक्टर बीएन मिश्र ने बताया कि धंधेबाजों ने 22/23 अगस्त की मध्य रात्रि केबल काटने की घटना को अंजाम दिया था. इसमें सिग्नल बाधित हुआ था. इस कारण कतरास-चंद्रपुरा मार्ग पर सात से आठ घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ था.

Web Title : THREE CRIMINAL ARRESTED WITH THEFT CABLE