कानूनी जानकारी के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

धनबाद : लोगो तक कानून की सही जानकारी पहुंचाने के उद्धेश्य के साथ डालसा के तत्वावधान में धनबाद सिविल कोर्ट परिसर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में धनबाद सहित बोकारो , जामताड़ा , गिरिडीह से भारी संख्या में पीएलवी के सदस्य मौजूद हुए. ट्रेनिंग प्रोग्राम में सूचना का अधिकार , मोटर व्हीकल एक्ट , चाइल्ड लेबर एक्ट सहित 14 तरह के कानून पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है.

अधिवक्ता सह प्रशिक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अधिकांश लोगों में कई तरह के कानून को लेकर जानकारी का अभाव है.

पीएलवी के सदस्यों को कानून संबंधी जानकारी देने के बाद वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगो तक कानून की सही जानकारी पहुंचाने का काम करेंगे.

Web Title : THREE DAY TRAINING PROGRAM FOR LEGAL INFORMATION