अनियंत्रित हाइवा ने तीन युवकों को कुचला

धनबाद : धनबाद के गोबिंदपुर रोड बलियापुर थाना क्षेत्र के जगदीश बेल्घाटा में घटी एक दर्दनाक सडक हादसे में तीन लोगो की मौत हो गयी.

घटना दो हाइवा के आपस में टकराने से हुई. हाइवा टकराने के बाद अनियंत्रित हो गयी और एक बाइक पर सवार तीन युवको को कुचल दिया.

तीनो युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. टक्कर इत्मी तेज थी की बाइक में आग लग गयी और बाइक देखते देखते जलकर ख़ाक हो गयी.

घटना के बाद लोगो ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पंहुचकर हाइवा को जब्त कर लिया है हालाकि चालक भागने में सफल रहा

Web Title : THREE YOUNG MEN CRUSHED UNCONTROLLED HAIWA