टूर्नामेंट के विजेताओं को मंत्री ने किया पुरस्कृत

चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के झलबद्दा में हर वर्ष भांति दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अभिमन्यु सिंह चौधरी (झाबु सिंह) स्मृति महाशक्ति क्लब द्वारा हुआ . दूसरे दिन फ़ाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी तथा बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह मौजूद रहे.फ़ाइनल में एवट क्लब टुंडा पश्चिम बंगाल ने एक गोल प्लेनटी दाग कर विजेता रहा. वही उपविजेता विजय क्लब डिगवाडीह धनबाद रहा. दोनों टीमो को मंत्री अमर बाउरी तथा समरेश सिंह ने पुरस्कार में सील ,कप और प्रथम विजेता को 21000 और उप विजेता को 11हजार देकर पुरस्कृत किय. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक दिलीप कुमार झा के साथ भूतनाथ सिंह ,प्रदीप सिंह चौधरी,अव्धेश चौधरी ,ब्योमकेश सिंह चौधरी, बिनोद गौस्वामी इत्यदि लोगो का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : TOURNAMENT WINNERS MINISTER AWARDED