महिलाओ को दी गई आधार कार्ड बनाने की ट्रनिंग

धनबाद : जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को न्यू टाउन हाल में आधार कार्ड ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में धनबाद और गिरिडीह आंगनबाड़ी केन्द्र की सैकडों महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरूआत एडीएम सप्लाई शशि प्रकाश झा के हाथो द्वीप प्रज्वलन से हुआ.

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जीरो से छः वर्ष के बच्चों को आधार कार्ड से जोडने की योजना के तहत महिलाओं को आधार कार्ड बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. धनबाद और गिरिडीह के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में ट्रेनिंग पा चुकी महिलाओं को सुपरवाइजर के पद पर पदस्थापित किया जाएगा.

टैब की मदद से बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम महज एक पहला पड़ाव है. ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सभी महिलाओं का टेस्ट होगा. टेस्ट में पास होने के बाद उन्हे लाइसेंस निर्गत किया जाएगा. रांची से आए प्रशिक्षकों ने महिलाओं को टैब के माध्यम से आधार कार्ड बनाने की ट्रेनिंग दी.

मौके पर धनबाद जिला यूआईडी पदाधिकारी अमित कुमार, गिरिडीह यूआईडी पदाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा, प्रशिक्षक राकेश कुमार, प्रोणोदेस दत्ता आदि मौजूद थे.

 

Web Title : TRAINING PROGRAM HELD FOR WOMEN TO MAKE AADHAAR CARDS