श्यामल चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि

धनबाद: आइएसएम गेट के पास श्यामल वाटिका में रणधीर प्रसाद वर्मा के साथ हीरापुर बैंक आॅफ इंडिया में शहीद हुए श्यामल चक्रवर्ती की पुण्यतिथि मनायी गयी.

कार्यक्रम में मासस विधायक अरूप चटर्जी खास थे.

उन्होंने मौके पर कहा कि शहीद श्यामल सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं.

इसकी मांग विधानसभा में उठाएंगे. उनके साथ मासस नेता रुस्तम अंसारी व अन्य थे.

Web Title : TRIBUTE TO SHYAMAL CHAKARBORTY