शहीद विनोद बिहारी महतो को दी गयी श्रधांजलि

धनबाद : सिविल कोर्ट धनबाद में बिनोद बिहारी का जन्म उत्सव बार एसोसीएशन के द्वारा मनाया गया.

वहीँ झारखंडी मूलवासी सेना की बैठक आवासीय कार्यालय में हुई जिसमें बाघमारा सेना प्रमुख राहुल कुमार ने विनोद बिहारी महतो को श्रधांजलि देते हुए कहा की जो सपने को लेकर विनोद बाबु ने झारखण्ड अलग की माँग की थी.

वो अभी तक झारखण्डी मूलवासीयों को नही मिला, जिस कारण हम सभी मूलवासीयों को उनकी प्रेरणा श्रोत को लेते हुए हम सभी पढे -लिखे युवाओं को मिलकर पुनः अपनी अधिकार कि लड़ाई लड़नी होगी. आज कि सरकार हम सभी मूलवासीयों को ठगने का काम कर रही है, इस सरकार को उखाड़ फेकने कि जरूरत है.

इस बैठक मै मुख्य रुप से युवराज सुदर्शन, तुलसी महतो, रवीन्द्र महतो, किशोर महतो, सोनू लाला, मिथुन सिंह, मोहन महतो, टुकनी देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, सँझुवाला देवी, कर्मी देवी, प्यारी देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : TRIBUTE TO MARTYR BINOD BIHARI MAHATO