रंगदारी के लिए किराना स्टोर में उत्पात, दस हजार छीने

चिरकुंडा : कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित एक किरण स्टोर में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया और रिवाल्वर का भय दिखाकर दुकानदार अंजनी मिश्र से दस हजार रूपये छीन लिए और दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया मिश्र ने युवक विक्रम यादव के खिलाफ चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

मिश्र ने बताया कि सोमवार की संध्या विक्रम यादव दुकान आया. चॉकलेट, बिस्कुट एवं सिगरेट ली. पैसे मांगने पर उसने गाली-गलौज करन शुरू कर दिया और रिवाल्वर के बल पर दस हजार रुपया छीन लिया और हर महीने दस हजार रंगदारी की मांग की.

वह दस हजार रुपए जावेद खान नामक ग्राहक दे रहा था. इसी दौरान उसने पैसे छीन लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Web Title : TURMOIL IN GROCERY STORES FOR EXTORTION TEN THOUSAND SNATCHED