तस्करों के चुंगल से बचाये गए दुर्लभ कछुए

धनबाद : धनबाद पुलिस और वन विभाग संयुक्त छापेमारी में रविवार को राजगंज NH- 2 पर एक लाइन होटल गंगा होटल एवं टुंडी पलानी के जंगल से दुर्लभ प्रजाती के 25 कछुओं को तस्करों की चुंगल से बचाया है.

रेसक्यू किए गए कछुओं में से 21 की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने जीवित बचे कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया, विभाग ने इन्हें मैथन डैम में छोड़ दिया.

इस संबंध में बताया जा रहा कि धनबाद के वन विभाग एवं राजगंज थाना को गुप्त सूचना मिली थी की गंगा लाइन होटल के पास कछुओं को किसी वाहन से फेंका गया है.

इस के बाद पुलिस के साथ विन विभाग ने उस होटल के पास से 15 कछुओं को रेसक्यू किया. इनमें मात्र चार ही जीवित थे.

प्रत्येक कछुए की वजन 30 किलोग्राम के आस पास है. इसके साथ ही विभाग को एक और सूचना मिली कि टुंडी पलानी के जंगल में बलारडीह के पास खेत में कुछ कछुए फेंके गए है.

यहां से 10 कछुओं बोरों बांध कर छीपाया गया था. जब इन्हें बरामद किया तब सभी मरे हुए पाये गए.

पुलिस ने बरामद सभी कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया है. वन  विभाग ने जीवित कछुओं को मैथन डैम में छोड़ने की बात कही है.

वन  विभाग के पदाधिकारी गोरखनाथ यादव ने बताया की NH-2 पर कछुओं की तस्करी का पूराना इसिहास रहा है.

Web Title : TURTLES RESCUED BY FOREST DEPARTMENT AT RAJGANJ