कला निकेतन के बारह कलाकार सम्मानित

धनबाद : झारंगम 2015 डाल्टनगंज में आयोजित राज्य स्तरीय नाट्य महोत्सव में कला निकेतन भूली के कलाकारों ने आधी हकीकत नाटक का मंचन किया.

कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार ने इसका आयोजन किया था.

बेहतर कथा वस्तु, अभिनय व मंचन के लिए कला संस्कृति विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कला निकेतन के बाहर कलाकारों को अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इस नाटक के र​चयिता कला निकेतन के निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा हैं.

नाटक मंचन के दौरान प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.

पूर्व में भी इस नाटक को अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कई सम्मान मिल चुके हैं.

नाट्य महोत्सव 21 जनवरी तक चलेगा.

भाग लेनेवाले कलाकारों में नूतन सिन्हा, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, विमलेश सिंह राजपूत, कर्मदेव प्रसाद, दिव्या सहाय, स्नेहलता वर्मा, मो. इकबाल साबीर, आकश सहाय, प्रवीर कुमार, अनिल वर्मा, नित्या सहाय, सूरज कुमार थे.

Web Title : TWELVE ARTISTS HONORED OF KALA NIKETAN

Post Tags:

kala niketan