दीपावली और छठ पर मिला स्पेशल ट्रेनों का तोहफा

धनबाद : दीपावली और छठ पर्व पर पूर्व मध्य रेल ने दो स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. पहली स्पेशल ट्रेन 02395 धनबाद आनंद विहार सुपर फास्ट है. यह ट्रेन शनिवार और मंगलवार को संध्या 18.00 बजे धनबाद से आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रेन धनबाद से गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, मुगलसराई, ईलाहाबाद, कानपुर के रास्ते रविवार को 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वहीं वापसी में यह ट्रेन 02396 आनंद विहार से रविवार और बुधवार को धनबाद के लिए 19.20 में प्रस्थान करेगी तथा सोमवार और गुरुवार को 16.45 बजे धनबाद पुंचेगी. यह ट्रेन धनबाद से 29 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक चलेगी.

वहीं वापसी के लिए 30 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक चलेगी. वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन धनबाद से रक्सौल के लिए चलायी जाएगी. धनबाद से यह ट्रेन (03327) 28 अक्टूबर और 2 नवंबर को चलेगी. धनबाद से यह 19.45 को प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन सुबह 9 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं रक्सौल से (03328) 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को 11 बजे प्रस्थान कर रात्रि को 23.30 बजे धनबाद पहुंचेगी.

 

Web Title : TWO SPECIAL TRAINS WILL RUN ON DIWALI AND CHHATH