मुनीडीह डीएवी में दो दिवसीय फुटबॉल टूनामेंट का शुभारंभ

धनबाद : मुनीडीह डीएवी विद्यालय मे दो दिवसीय जोनल लेवल फुटबॉल टूनामेंट का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि धनबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरद्बीप पी जनार्दन उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डीएवी महुदा ऐ के सिंह, बरोरा प्राचार्य सुनिल कुमार, दुग्दा प्राचार्य ऐ के पाण्डेय, सतेन्द्र सिन्हा प्रचायॅ डोरी, एस के सिन्हा प्रचायॅ अलकुसा, नील कमल सिन्हा प्राचार्य बोकारो, सुनिता सिंह, काजल सरकार उपस्थित थे.

मुनीडीह प्राचार्य एमपी सिंह ने अतिथियो को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय देश का भविष्य है, उन्होने बच्चों को खेल को खेलकूद के भावना के साथ खेलने की बात कही, आज उन्हें अपनी बचपन का याद ताजा हो गई.

उन्होंने कहा कि पढाई के साथ साथ खेल कूद भी जरुरी है. उन्होंने स्कूल परिवार को प्रसंशा कर शुभकामना दी. स्कूली बच्चो के द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्रतियोगिता में डीएवी के कुजू, नीरजा सहाय, सीएफआरआई से चिडिया मांइस, बोरा, बोकारो, गिडी, बंडू, उरगा नगर, मुनीडीह के टीम ने भाग लिया.

पहली बार चार लड़कियों के टीम ने भी भाग लिया. मंच संचालन राजेश राही ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एम पी सिंह, वी शर्मा, आर एस त्रिपाठी, एके तिवारी सुनिता कंट्ठ, रुबि सिंह, मनिषा पांडे, शिक्षिका पूनिॅमा, जे पी महतो, आदि का काफी योगदान रहा.





Web Title : TWO DAY FOOTBALL TOURNAMENT AT DAV MOONIDIH SCHOOL