संयुक्त कोयला सचिव विवेक भारद्वाज पंहुचे धनबाद

धनबाद : एक ओर विपक्ष ने झरिया को उजाड़ने के खिलाफ झरिया बंद का आह्वान किया है और बंदी भी असरदार रही है अब तक दूसरी ओर झरिया पुनर्वास और भूमिगत आग से खतरों की समीक्षा करने संयुक्त कोयला सचिव विवेक भारद्वाज आज धनबाद पहुंचे हैं.

भारद्वाज अब से कुछ समय के बाद झरिया पुनर्वास पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे .

बैठक कोयलाभवन स्थित सभा कक्ष में रखी गई है.बैठक में जिले के डीसी प्रमण्डलीय  कमिशनर जेरेडा और कोयला अधिकारी शामिल होंगे.

Web Title : UNITED COAL SECRETARY VIVEK BHARADWAJ ARRIVES DHANBAD