यूनिवर्सिटी की टीम का पीएमसरीएच में निरिक्षण

धनबाद : धनबाद पाटलीपुत्र मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अब मिशन पीजी की पढ़ाई में जुट गया है. इसके लिए विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से संबद्धता आवश्यक है.

यूनिवर्सिटी ने इसके लिए तीन सदस्य टीम का गठन किया है. टीम आज पीएमसीएच पहुंचकर छह विभागो का निरिक्षण किया. छह विभागो में फार्माकोलाजी , पैथोलाजी, पीएसएम , सर्जरी , गायनी और एनेस्थेसिया शामिल है.

कॉलेज प्रबंधन ने अपने दिये आवेदन में इन्ही छह विभागो को चुना था. निरिक्षण में टीम विभागों में समूचित प्रोफेसर , एसोसिएट , असिस्टेंट प्रो. है या नही इसकी जांच कर रही है.

टीम में शामिल सदस्यों में रांची रिम्स से दो और एक हजारीबाग से है. डा. अजीत कुमार ने बताया कि फॉर्माकोलॉजी, पैथोलॉजी, पीएसएम विभाग में किया गया निरिक्षण संतोष जनक है.

हालाकिं निरिक्षण का दायित्व यूनिवर्सिटी की ओर से प्राप्त हुआ है जिसपर आखिरी निर्णय एमसीआई ही लेगी. 

Web Title : UNIVERSITY TEAM OBSERVATIONS IN PMCH