विधानसभा एसटी व एससी कल्याण समिति ने छात्रावास का निरीक्षण किया, दिखी खामियां

धनबाद: विधानसभा की एसटी व एससी समिति ने मिश्रित भवन के समीप अनुसूचित जाति छात्रावास व कार्यकारी महिला छात्रावास का निरीक्षण किया.

समिति में धनबाद के विधायक राज सिन्हा, अनन्त ओझा, शिवलाल उरांव, डाॅ. कुणाल सारंगी, आलोक चैरसिया, गंगो़त्री कुजूर, डीडीसी अशोक कुमार सिंह शामिल हैं.

गंगोत्री कुजूर समिति की सभापति हैं. निरीक्षण के क्रम में समिति के सदस्य अनुसूचित जाति छात्रावास व कार्यकारी महिला छात्रावास में रहनेवाली छात्राओं से बातचीत की.

उन्होंने छात्राओं से पूछा कि हाॅस्टल में साफ-सफाई रहती है कि नहीं, खाना सही मिलता है कि नहीं, शौचालय साफ रहता है कि नहीं, बिजली पानी की आपूर्ति होती है कि नहीं.

छात्राओं ने इन सभी सवालों के जवाब हां और ना में दिए.

अनुसूचित जाति छात्रावास से निकलकर समिति कार्यकारी महिला छात्रावास में गयी.

छात्रावास की वार्डेन लीला रवानी से समिति ने पूरी जानकारी मांगी.

मौखिक जानकारी लेने के बाद समिति हाॅस्टल का निरीक्षण की.

निरीक्षण करने के बाद गंगोत्री कुजूर ने पत्रकारों से कहा कि दोनों छात्रावास का समिति ने निरीक्षण की है.

अनुसूचित जाति छात्रावास की छात्राओं ने साफ-सफाई को लेकर कुछ खामियां गिनाई है.

बुधवार को समिति की होनेवाली बैठक में हाॅस्टल की खामियां दूर करने पर चर्चा की जाएगी.

वहां से निकलकर समिति गोविन्दपुर आवासीय विद्यालय व छात्रावास के निरीक्षण करने गयी.

समिति धनबाद जिले में और भी एसटी-एससी छात्रावासों व स्कूलों का निरीक्षण करेगी.

Web Title : VIDHAN SABHA ST AND SC WELFARE COMMITTEE INSPECTED HOSTEL