विजया मिलन समारोह में पंहुचे मंत्री अमर बाउरी

चंदनकियारी : अगर जनता की नजरों में खरा नहीं उतरा तो दोबारा वोट मांगने नहीं जाऊँगा. ये बाते सूबे के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने एक विजया मिलन समारोह में कही.

उन्होंने कहा की जनता ने ही उन्हें 3 करोड़ लोगो का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.

वन्ही मौके पर मौजूद पूर्व विधायक समरेश सिंह ने मंत्री को राजनितिक जीवन की शुरुआत से अब तक के सफ़र को याद दिलाते हुए उन्हें मंत्री के बदले चंदनकियारी में उन्हें अमर बाउरी बनकर रहने की सलाह दी.

Web Title : VIJAYA MILAN SAMAROH AT HOMECOMING MINISTER AMAR BAURI