ग्रामीणों ने किया आऊटसोर्सिंग कम्पनी का चक्का जाम

धनबाद : दी झारखण्ड कोलयरी मजदूर यूनियन के वेनर तले नॉथ तीसरा, गोलकडीह, लोदना, जयरामपुर के विस्थापित स्थानीय ग्रामीणों ने नियोजन की मांग को लेकर  बीसीसीएल एरिया 10 के अभिनाश आऊटसोर्सिंग  एवं श्री साईं आऊटसोर्सिंग का अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया. बीसीसीएल प्रबंधन के  साथ घंटो वार्ता हुई लेकर वार्ता विफल हो गया.

दी झारखण्ड कोलयरी मजदूर यूनियन के केन्द्रीय उपाध्यछ का जोगेश निषाद कहना है आऊटसोर्सिंग स्थानीय को विस्थापन कर देती है.  लेकिन स्थानीय को नियोजन नही देता और बाहर से लोगो को लाकर काम करते है अगर स्थानीय लोगों को आऊटसोर्सिंग में काम नही दिया गया तो अनिश्चिकालीन आऊटसोर्सिंग का काम ठप रहेगा.

Web Title : VILLAGERS DID BLOCKADE OF OUTSOURCING COMPANY