ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाया चड़क पूजा

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के साधोबाद गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को ग्रामीणों द्वारा चड़क पूजा, भोक्ता पूजा का आयोजन किया गया.

सुबह से ही मंदिर परिसर में साधोबाद एवं आस-पास के गांवों के महिला-पुरुष एवं युवा समेत सैकड़ो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ग्रामीणों ने पूरे विधि-विधान के साथ उपवास रख कर भगवान शिव की पूजा-अर्जना की.

गांव के करीब एक दर्जन युवकों ने अपने पीठ एवं पैरों में कील चुभो कर झूमते नाचते हुए भोक्ता खूंटा से लटक कर परिक्रमा की.

इस दौरान लटके हुए भक्तों ने बतासे एवं रूपये गिराये, जिसे लेने के लिए बच्चों के साथ-साथ बड़े भी शामिल हो गये.

मंदिर कमिटि के सदस्य टेकलाल महतो ने बताया कि ग्रामीणों की आस्था है कि इस दिन जो भक्त सच्चे मन से पूजा करते है.

उसकी हर मनोकामाएं पूरा होती है.

आयोजन में सर्वानंद पांडेय, शिव शंकर महतो, भूषण महतो, भूटुलाल महतो, दिवाकर शंकर महतो, भूषण महतो, भूटुलाल महतो, दिवाकर महतो, भरत महतो, हरि महतो, मनोज महतो, मनोहर महतो, युगल कर्मकार, दशरथ महतो, राजेश महतो, खगेंद्र महतो आदि सक्रिय थे.

Web Title : VILLAGERS OF BARWADDA CELEBRATED CHADAK PUJA