रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया टाटा महाप्रबंधक का पूतला दहन

झरिया : टाटा के झरिया डिवीजन में आजसु के बैनर तले जामाडोबा टू पिट के समीप स्थानीय बेरोजगारों ने टाटा महाप्रबंधक का पुतला जलाया और विरोधी नारे भी लगाये.

पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे आजसू नेता ने बताया की झरिया डिवीजन में नये वासरी का निर्माण हो रहा है जिसमे बाहर के मजदूरो से काम कराया जा रहा है और स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी की जा रही इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने आगे इस मामले को लेकर मशाल जुलुस और चक्का जाम करने की चेतावनी दी है

 

Web Title : VILLAGERS TAKE TATA GENERAL MANAGER FULL BURNING