केंदुआ गोलीकांड : विनय वर्मा के शव के साथ परिजनों ने केंदुआडीह में किया प्रदर्शन

धनबाद : पीडीएस दुकानदार विनय वर्मा की सरेआम हत्या से केंदुआ के लोगों में काफी रोष है. इस घटना के विरोध में बुधवार को व्यपारियो ने केंदुआ बाजार बंद रखा है.

केन्दुआ बाजार सोनार पट्टी से मृतक विनय वर्मा का शव यात्रा निकालकर केन्दुआडीह थाना पहुँचे. केन्दुआडीह थाना में विनय वर्मा के शव को रखकर परिजन और केन्दुआ बाजार के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस मुर्दाबाद के नारे लागाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी 24 घंटे में करने की मांग की.

मृतक के भाई संजय वर्मा ने थाने में हत्यारो के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. मौके पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह और ग्रामीण एसपी भी केन्दुआडीह थाना पंहुचे और जल्द उनके भाई के हत्यारों के पकडे जाने का भरोषा दिया..

Web Title : VINAY VERMA BODY WAS PERFORMED IN KENDROADIH