वायरल फीवर ने पकड़ा जोर, 500 मरीज पंहुचे पीएमसीएच

धनबाद : मौसम के करवट लेते ही कोयलांचल में वायरल फीवर ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. सोमवार को इस सीजन का रिकार्ड करीब 800 मरीज इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचे. मौसम बदलने के कारण अस्पताल में सबसे ज्यादा खांसी-सर्दी, बुखार व सिरदर्द के मरीज आए.

बारिश के बाद अचानक तेज धूप के कारण मौसम में बदलाव हो गया है. जिससे लोगों में संक्रमण वाले बीमारी का ज्यादा खतरा रहता है. सोमवार को अकेले सिर्फ मेडिसीन विभाग में 500 मरीज इलाज के लिए आए.

ज्यादातर लोगों में वायरल फीवर की बीमारी थी. वहीं करीब तीन सौ मरीजों का चर्म विभाग में इलाज हुआ. विशेषज्ञों की मानें तो इस मौसम में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

इस मौसम में लोगों को खासकर पानी उबालकर पीना चाहिए. पानी की वजह से ही संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है. पीएमसएच में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए शुरू की गयी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन का फायदा उन्हें नहीं मिल रहा है. सोमवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सॉफ्टवेयर अचानक उड़ गया.

बाद में प्रिंटर भी खराब हो गया. जिससे दिनभर मरीजों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. कर्मचारियों द्वारा हस्तलिखित पर्ची मरीजों को दिया गया

Web Title : VIRAL FEVER CAUGHT BY LOUD 500 PATIENTS ARRIVED PMCH