लावारिस माल टेम्पो को पुलिस ने किया जब्त

राजगंज : गुरुवार को राजगंज थाना क्षेत्र के दलुडीह में जीटी रोड़ के बगल में तीन दिनों से लावारिस स्थिति पर पड़े एक माल टेम्पो को पुलिस ने जप्त किया.

बताया जा रहा है की माल टेम्पो संख्या जेएच 10 एआर 3735 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो दिन पूर्व यहाँ खड़ा किया गया था.

जिसके बाद से दो दिनों तक उसे लेने कोई नहीं आया. अंत में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी जिसके बाद उक्त माल टेम्पो को जप्त कर राजगंज पुलिस थाने ले आई है.

Web Title : WAIF TEMPO WAS SEIZED BY POLICE