सड़क चौडीकरण में 250 बीएसएनएल कनेक्शन डेड लोग परेशान

धनबाद : बरवाअड्डा से सिटी सेंटर  तक चल रहा सडक चौडीकरण का कार्य सैकड़ो बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इस कार्य में किसान चौक के पास केबल कट गया है.

जिसके कारन शहर के लगभग 250 कनेक्शन डेड पद गए है. आलम ये है की विभाग 6 दिनों से हांफ रही है लेकिन इसे रिस्टोर नहीं कर पायी है. बीएसएनएल एसडीओ राकेश कुमार ने बताया की पीडबल्यूडी पथ चौड़ीकरण का काम कर रहा है.

विभागीय अधिकारी ने अभी तक न तो कोई सूचना दी है और न सम्पर्क किया है. केबल ठीक करने में परेशानी हो रही है

बता दे की यदि दोनों विभागों के बीच समन्वय स्थापित नहीं हो पाया तो लोगो को भारी परेशानी हो सकती है जुडको कंपनी को भी सड़क निर्माण का काम मिला है. कंपनी ने पीडब्ल्यूडी ने अभी तक संपर्क नहीं किया है

Web Title : WIDENING THE ROAD BOTHER 250 PEOPLE DEAD BSNL CONNECTION