मार्च तक नहीं करना पड़ेगा जल संकट का सामना

धनबाद : शहरवासियों को कम-से-कम 15 मार्च तक जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. मैथन डैम में अभी पर्याप्त पानी है, जिससे शहरभर में रोजाना सुबह-शाम पानी सप्लाई किया जा सके. हालांकि गर्मी शुरू होने पर स्थिति खराब हो सकती है. जलसंकट पर बुधवार को निगम कार्यालय में हुई बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं ने नगर आयुक्त छवि रंजन को यह जानकारी दी.

अभियंताओं ने बताया कि मैथन डैम में मंगलवार को 445 फीट पानी रिकॉर्ड किया गया. 15 मार्च तक दोनों टाइम पानी सप्लाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. धनबाद शहर में हर दिन 56 से 64 मिलियन लीटर पानी की खपत है. समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने अभियंताओं से पानी की बर्बादी और जलसंकट की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था पर भी चर्चा की.

अभियंताओं ने नगर आयुक्त को बताया कि मैथन डैम से हर दिन 520 मिलियन लीटर पानी सप्लाई किया जाता है. 360 एमएलडी पानी पश्चिम बंगाल को और 99 एमएलडी पानी मैथन थर्मल पावर स्टेशन को दिया जाता है. धनबाद शहर को 56 से 64 एमएलडी पानी दिया जाता है. मार्च तक राशनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी. गर्मियों में पानी की खपत बढ़ने पर संकट गहरा सकता है.

Web Title : WILL NOT FACE WATER CRISIS