विप्स को मिला पुरस्कार

धनबाद : फोरम ऑफ वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) के इस्टर्न रीजन के रिजनल मीट में बीसीसीएल (विप्स) को पुरस्कार प्रदान किया गया. विप्स की संयोजिका श्रीमती तृप्ति पी शॉ एवं उप महाप्रबन्धक (अधि.स्था.) ने बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक टी.के. लाहिड़ी को सोमवार को उक्त पुरस्कार सौंपा.

इस उपलब्धि के लिए बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक श्री लाहिड़ी, निदेशकगण, मुख्य महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक, विभागाध्यक्ष ने बीसीसीएल विप्स को बधाई दी. फोरम ऑफ वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) का इस्टर्न रीजन का रिजनल मीट समारोह 5 दिसंबर को नालको नगर, भुवनेश्वर में सम्पन्न हुआ, जिसमें मिनी रत्न व अन्य कैटेगरी में बीसीसीएल विप्स को द्वितीय पुरस्कार अंशुमन दास, अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक नालको द्वारा प्रदान किया गया.

यह पुरस्कार बीसीसीएल विप्स की संयोजिका श्रीमती तृप्ति पी शॉ, उप महाप्रबन्धक (अधि.स्था.) ने ग्रहण किया. बीसीसीएल विप्स को मिले पुरस्कार का श्रेय बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक श्री टी. के लाहिड़ी के कुशल नेतृत्व एवं निदेशक (कार्मिक) श्री बीके पण्डा के मार्ग निर्देशन में प्राप्त हुआ है.

जिन्होंने बीसीसीएल में महिला कर्मियों के उत्थान एवं उनके सर्वागीन विकास के लिये विप्स की योजनाओं को मूर्त रूप दिया है. कार्यक्रम में बीसीसीएल विप्स की ओर से मित्रा मुखर्जी, मुख्य प्रबंधक वित्त, श्रीमती मीता चैधरी, वरीय प्रबन्धक (सिविल) एवं कुमारी कुमकुम, वरीय प्रबंधक(कार्मिक) ने भी भाग लिया.

Web Title : WIPS FOUND AWARD