गुरुनानक वूमन कॉलेज में स्पोकन टिटोरियल पर कार्यशाला

बैंक मोड़ स्थित गुरु नानक वूमन कॉलेज में एमएचआरडी के तत्वधान में स्पोकन टिटोरियल प्रोग्राम का आयोजन हुआ. आईआईटी बॉम्बे से आये स्टेट कोडिनेटर ने कार्यशाला में उपस्थित धनबाद , गिरिडीह एवं बोकारो जिला के विभिन्न कॉलेजों से आये स्टूडेंट को स्पोकन टिटोरियल प्रोग्राम के माध्यम से कंप्यूटर अवेर्नेस की जानकारी दी गई.

कॉलेज के प्राचार्य पी शेखर ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे को इसका सेन्टर बनाया गया है. इसका उद्देश्य है की स्टूडेंट और टीचरो को अच्छी जानकारी दिया जा सके और आईसीटीओ को बेहतर किया जा सके.

 

Web Title : WOMEN GURU NANAK COLLEGE SPOKEN TUTORIAL WORKSHOP