मानव तस्करों से युवतियों को कराया गया मुक्त

धनबाद : केरल के पलक्कड़ से मानव तस्करो से युवतियो को मुक्त कराने के बाद आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र टुण्डी की एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती को धनबाद चाईल्ड लाईन ने उसके परिजनो को सुपर्द कर दिया.

बताया जाता है कि गिरीडीह और धनबाद से कुल 24 युवतियों को केरल मछली पकड़ने के कारोबार में रोजगार देने के बहाने ले जाया जा रहा था. घटना तीन माह पहले की है. वहां मानव तस्करी का मामला उजागर होने पर केरल के पलक्कड़ रेलवे सुरक्षा बल ने रेस्क्यू कर सभी को महिला मंदिरम आश्रय गृह में पहुंचाया.

इस मामले में स्थानीय पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भी भेज चुकी है. जबकि एक व्यक्ति अब भी फरार है. गिरिडीह और धनबाद के टुंडी की 23 युवती व एक महिला को मुक्त कराने के बाद सोमवार को गिरिडीह बाल संरक्षण इकाई और पुलिस बल अलेप्पी एक्सप्रेस से धनबाद लौटी. इसके बाद सभी को गिरिडीह के पुराने सर्किट हाउस भेज दिया गया. 

Web Title : WOMEN WERE FREE FROM HUMAN TRAFFICKERS