खनन क्षेत्र के विकास पर कार्यशाला आयोजित

धनबाद : प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना अन्तर्गत खनन से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के लाभ हेतू खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट का गठन किया गया है. आज इस ट्रस्ट की ओर से न्यु टाउन हॉल में कार्यशाला आयोजित कर खनन क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों एवं परिवारो के हितो के लाभ पर चर्चा की गई.

मौके पर उपस्थित हुए डीडीसी ने कहा कि आज की इस कार्यशाला में उपस्थित हुए सभी पंचायतों के प्रमुख उप प्रमुख, मुखिया उप मुखिया को निर्देश दिया गया है कि वे खनन से प्रभावित लोगो के विकास हेतु योजना को ग्राम सभा से पास कराने का काम करें जिसके बाद उसे प्रबंधन समिति में लाया जायेगा और फीर योजना को पारित कराने के लिए सरकार के पास भेजा जायेगा.

इधर बाघमारा पंचायत मुखिया संघ के अध्यक्ष नरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि खनन क्षेत्र में निवास कर रहे लोगो के समक्ष पानी एवं अन्य मूलभुत जरूरतो का अभाव है और बीसीसीएल इस दिशा में कोई सहयोग नही कर रही. बाधमारा प्रमुख ने आशा व्यक्त की है कि इस कार्यशाला के बाद बहुत सी चिजों में बदलाव आने की सम्भावना है.

Web Title : WORKSHOP HELD ON DEVELOPMENT OF MINING SECTOR