सिम्फर में स्वच्छता पर कार्यशाला

धनबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढाते हुए धनबाद सिम्फर की ओर से स्वच्छता भारत की भूमिका विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई . कार्यशाला में बलिया के सांसद भरत सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए.


उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि सिम्फर जो कि कोयला , ईधन के क्षेत्र में अनुशंधान संस्थान हैं और कोयले की गुणवत्ता बेहतर करने में भी सफल होगी ऐसी आशा हैं . आधुनिक युग में कोयले की भूमिका महत्वपुर्ण हैं बिजली , इस्पात , रसायन उवर्रक , ईट के उत्पादन में कोयेले का विशेष योगदान होता हैं इसलिए इसकी महत्ता और बढ जाती हैं .


उन्होने यह भी कहा कि कोयला मामले में धनबाद का पुरे देश भर में महत्वपुर्ण स्थान हैं और इसलिए यहां हवाई अडडा की मांग भी पुरी होनी चाहिए .कार्यशाला में मुख्य रूप से स्थानीय सांसद पीएन सिंह , सिम्फर के पुर्व निदेशक , अम्लेन्दू सिन्हा , भरत भुषण , वर्तमान निदेशक पीके0 सिंह , मेयर चंद्र शेखर अगवाल सहित सिम्फर वैज्ञानिक उपसिथत हुए .

Web Title : WORKSHOP ON HYGIENE IN SIMFR