पंचायत प्रोत्साहन पर कार्यशाला

धनबाद : राज्य सरकार पंचायत लेबल पर एक अनोखी योजना लेकर आ रही है जिसका नाम मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन रखा गया है सरकार इस योजना को धरातल पर शिघ्रता से लागू करने की कवायद भी तेज कर दी है जिला प्रशासन की ओर से कार्यशाला आयोजित कर योजना से जुड़ी जानकारी सम्बंधित विभागो के पदाधिकारीयो एनजीओ एवं जनप्रतिनिधियो को दी गई.

इस सम्बन्ध में डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत स्तर पर बेहतर काम करने वाले इस योजना का लाभ उठा पायेंगे जिसमें स्वयंसेवी संस्था, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीयो को इस योजना के तहत बेहतर काम करने के लिए पुरष्कार स्वरूप राशि दी जायेगी जो की प्रोत्साहन राशि होगी.

साथ ही उन्होने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के बाद योजना बनाओ अभियान भी चलाया जायेगा और इस अभियान के माध्यम से आजिविका पर जोर दिया जायेगा इसके लिए बनाई एक रोजगार सेवक एक पंचायत सेवक दो वार्ड मेंम्बर एवं जनप्रतिनिधि की समिति बनाई जायेगी.

कार्यशाला के पश्चात डीडीसी ने समाहरणालय में पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए यह बाते कही मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा भी उपस्थित हुई.

 

Web Title : WORKSHOP ON PERSUASION PANCHAYAT