मनईटांड़ में युवक की संदेहास्पद मौत

धनबाद : मनइटांड़ कुम्हार पट्टी में सोमवार की रात छत से गिरकर 28 वर्षीय अजय कुमार यादव की मौत हो गयी.

अजय का शव छत के नीचे नाली में औंधे मुंह गिरा मिला है.

कई कारणों से उसकी मौत संदेहास्पद ब्यान कर रही है.

बताते जा रहा है कि अजय के माथे पर गंभीर चोट का निशान पाया गया है. दोनों पैर भी कई जगह छिल गये हैं.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. धनसार थाना प्रभारी सुशील सिंह का कहना है कि अजय के बड़े भाई विजय ने छत से गिरकर मौत होने की बात कही है.

हालांकि मृतक के शव देखने पर मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा.

वहीं बड़े भाई विजय का कहना है कि सोमवार की शाम बिजली नहीं थी. वह, अजय व छोटा भाई सुरेन्द्र यादव घर की छत पर सोने गये.

रात 11 बजे बिजली आयी तो वे और सुरेन्द्र घर में नीचे आकर सो गए.

आज सुबह पांच बजे जब कुछ लोगों ने अजय को घर के नीचे के नाले में पड़ा देखा तो शोर मचाया.

तत्काल ही उसे पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

विजय का कहना है कि रात में ही वह किसी प्रकार वह घर की छत से गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

अजय की शादी दो साल पूर्व बरमसिया के विलास यादव की पुत्री सीमा के साथ हुई थी. चार माह का एक पुत्र है.

मां शांति देवी व पत्नी सीमा का रो- रोकर बुरा हाल है.

पिता नारायण यादव जमुई में बारात में गए हुए थे और जानकारी मिलने पर घर वापस लौटे हैं. नारायण बीसीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मी हैं.

 

छत पर थी चारदीवारी, फिर कैसे गिरा अजय

घर की छत जहां से अजय गिरा है उस पर चारदीवारी बनी है. उसकी ऊंचाई करीब दो फीट है.

ऐसे में छत से गिरना काफी संदेहास्पद लगता है.

दूसरी ओर मां शांति रोते हुए छत पर चढ़कर नाले को देखती है और यही कहती हैं कि यहां से वह गिर नहीं सकता.

कहीं किसी ने मेरे बेटे को धक्का तो नहीं मार दिया है. नाला से छत की ऊंचाई लगभग 13 फीट है.

Web Title : YOUNG MAN DIED DUE TO FALLEN FROM ROOF