यतीमखाना की नयी समिति का गठन :

धनबाद : नया बाजार स्थित कोलफील्ड मुसलिम यतीमखाना (अनाथालय) की नयी समिति का गठन रविवार को किया गया.

नयी समिति का कार्यकाल 2015 से 2018 तक तीन वर्षो का होगा.

अध्यक्ष असलम अंसारी, उपाध्यक्ष सगीर हसन, सचिव गुलाम वारिस,संयुक्त सचिव नौशाद आलम, कोषाध्यक्ष जुबैर आलम एवं सह कोषाध्यक्ष अकरम अंसारी चुने गये.

हाजी शहीद परवेज, मो कादिर, सफदर जमाल, अनवर इस्माइल खान, नसीम गददी, परवेज अनवर, मो नसीम खान, असलम अयूब, अनवर अहमद, अबू मोहम्मद तथा साजिद सदस्य बनाये गये हैं.

नयी कमेटी की बैठक में मदरसा में शिक्षा के स्तर की गुणवत्तापूर्ण बनाने और कंप्यूटर शिक्षा एवं अन्य तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया गया.

बताया गया कि अभी इस यतीम खाना में लगभग 65 बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं.

जिनकी सारी जरूरतें यतीम खना पूरी करता है. यह मदरसा बोर्ड से निबंधित है.

यहां के बच्चे वस्तानीय एवं फोकानिया के पखिम में अच्छे अंकों से पास करते हैं.

Web Title : YTIMKHANA NEW COMMITTEE:

Post Tags:

Ytimkhana