झमाडा टैक्स के मुद्दे उद्योग सचिव से मिलेंगे जीटा प्रतिनिधि

धनबाद : झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के दफ्तर में कार्यकारिणी की बैठक सुशील सिंह की अध्यक्षता में  झमाडा टैक्स, जीएसटी, बीसीसीएल के कोयले के ई-ऑक्शन में छोटे कारोबारियों को नुकसान होने और नगर निगम से नक्शा पास नहीं होने की समस्याओं पर चर्चा हुई.

जिसमे तय हुआ कि झमाडा टैक्स के मुद्दे पर संगठन का प्रतिनिधिमंडल 18 मई को रांची में उद्योग सचिव और निदेशक से मिलेगा और टैक्स खत्म करने की मांग दोहराएगा.

जीएसटी पर संगठन कारोबारियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क शुरू करेगा. नगर निगम से जब तक नक्शा पास होने का काम शुरू नहीं होता, तब तक माडा के सहयोग से नक्शा पास कराने की मांग की जाएगी.

बैठक में महासचिव राजीव शर्मा, निशांत छाबड़ा, सुशील सिंह, पुष्कर डोकानिया, अमितेश सहाय, बसंत हेलीवाल, सुनील तुलस्यान, , मनोज मोदी आदि शामिल हुए

Web Title : ZAMADA TAX ISSUES WILL MEET INDUSTRY SECRETARY ZETA REPRESENTATIVE