तीरंदाजी में स्वर्ण जीतने वाली नाजिया धनुष के लिए धरने पर बैठी

धनबाद : नेशनल तीरंदाजी में स्वर्ण पदक और राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कास्य पदक हासिल कर धनबाद का नाम रौशन कर चुकी झरिया के डिगवाडीह की नाजिया अब ओपलंपिक खेलना चाहती है, लेकिन उसके परिवार की आरती स्थिति ऐसी नहीं है की वो धनुष खरीद सके.

जिसके बाद नाजिया ने मंगलवार को धनबाद के रंधीर वर्मा चौक पर धरना देते हुए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाईं है. नाजिया ने बताया की इस बारे में उन्होंने खेल मंत्री को भी अवगत कराया था लेकिन अफ़सोस उनके द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. सरकार के इस रूखे रवैये से परेशान नाजिया ने आम आदमी पार्टी के बैनर तले धरना देकर गुहार लगाई है

Web Title : ARCHERY GOLD MEDALIST NAZIA SIT IN PROTEST