बाल समागम 2014 का समापन, प्रतिभागी पुरस्कृत

धनबाद : मध्य विद्यालय भिस्तीपाड़ा में दो दिवसीय बाल समागम का समापन मंगलवार को हो गया.

इस स्कूल को धनबाद के डीसी ने गोद लिया है.

बाल समागम में हुए विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कृत किए गए.

समापन समारोह में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, अवर विद्यालय निरीक्षक संध्या रानी मिंज, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिव कुमार सिंह व दिलीप कुमार, स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण, प्राचार्य शेफाली कर्मकार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.

दोनों दिन 15 प्रतियोगिता हुए ,जिसमें 90 प्रतिभागी विजेता रहे. प्रत्येक खेल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दो—दो करके छात्र व छात्रा को दिए गए. प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.        

 

Web Title : BAL SAMAGAM CLOSED PARTICIPANTS AWARDED