बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने दिया धरना

धनबादः झारखण्ड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने चार सूत्री मांगों के समर्थन में अंजु सरकार की अध्यक्षता में रणधीर वर्मा चैक पर धरना दिया. धरनार्थी को संबोधित करते हुए समिति के केन्द्रीय सचिव रेखा मंडल ने कहा कि पिछले चैदह वर्षों से झारखण्ड सरकार राज्य के 42 प्रतिशत बांग्ला भाषी छात्र-छात्राओं को अपनी मातृभाषा की जगह हिन्दी पढ़ने पर बाध्य कर रही है. सरकार की इस नीति के कारण बांग्ला भाषी छात्र-छात्राएं मातृभाषा से वंचित हो रही है. राज्य में बांग्ला भाषा का पठन-पाठन शुरू नहीं होने पर जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा. धरना जैमिनी पाल, टिभा बेदिया, काजल मंडल, राहुल मंडल, वरूण कालिंदी, बुला दास, सोनू रजक, शीतल महतोे, मौकिम आदि ने दिया.

Web Title : BENGALI COMMITTEE SET ON DHARNA