चित्रकला में मौली मुखर्जी बनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी

चिरकुंडा : संकल्प एजुकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को चिरकुंडा नगर पंचायत के सुंदर नगर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता हुई.

जिसमे विभिन्न स्कूलों के 600 बच्चों ने भाग लिया. चार समूह में प्रतियोगिता कराइ गयी. समूह ए में प्रथम ¨पकी हेम्ब्रम, द्वितीय कृष दत्ता, तृतीय ए गोराई, समूह बी में प्रथम अजरुन बाउरी, द्वितीय नेहा टुडू, तृतीय सिमरन शेख, समूह सी में प्रथम मौली मुखर्जी, द्वितीय अजरुन महतो, तृतीय पियूष रंजन, समूह डी में प्रथम यूथिका चटर्जी, द्वितीय प्रियंका मुमरू, तृतीय रोशनी कुमारी रहीं.

विवेकानंद स्कूल की छात्र मौली मुखर्जी को चित्रंकन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का खिताब दिया गया. चिरकुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने विजेताओं को सम्मानित किया.

 

Web Title : BEST PARTICIPANT IN PAINTING MOLLY MUKHERJEE