भूली में गरीब मां की कोख से पैदा हुए लोग: राजनाथ

धनबाद: वे जनता की आंखों में धूल झोंकने की नहीं, उनसे आंखें मिलाकर बात करने की राजनीति करते हैं.

अब छह माह में तो जनहित में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं पर महंगाई पर जरूर कुछ पाबू पाने में सफलता मिली.

पेट्रोल-डीजल का मूल्य कम होने का असर भी महंगाई पर हुआ.

दस वर्ष पूर्व कांग्रेस के शासनकाल में महंगाई चरम पर पहुंची.

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज श्रमिक नगरी भूली हाॅस्पिटल मैदान में भाजपा के धनबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के पक्ष में एक महती जनसभा कर लोगों का रुख अपनी बातों से बदल दिया.

उन्होंने कहा कि भूली में गरीब मां की कोख से पैदा लेनेवाले लोग हैं.

उन्होंने भरोसा दिया कि भूली की समस्याओं का समाधान होगा.
सिंह ने कहा कि विश्व में भारत की इज्जत बढ़ी है.

विदेश मंत्री ने इसके लिए सभी देशों का भ्रमण किया.

विदेशों में आज भारत को लेकर धारणा बदली है.

उन्होंने कहा कि जब भी यहां भाजपा की सरकार थी, गठबंधन मजबूरी थे.

तब अर्जुन मुंडा कहा करते थे कि जब भी राज्यहित में कोई बड़ा फैसला लेना चाहता हूं, गठबंधन के साथी उसमें अड़ंगा लगा देते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक लाख सत्तर हजार रुपए के कोयला घोटाला किए.

झारखंड अलग राज्य बना तो यहां के सभी लोगों का जन-धन योजना के तहत खाता खुलेगा.

सभा को पहले धनबाद के विधानसभा प्रत्याशी राज सिन्हा ने संबोधित किया.

गृहमंत्री ने राज सिन्हा की तारीफ की और पुराना परिचय बताया. सभामंच पर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, झरिया की निवर्तमान विधायक कुंती सिंह, जिला भाजपाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, चंद्रशेखर सिंह के साथ अन्य भी थे

Web Title : BHULI PEOPLE BORN OUT BY POOR MOTHER