वाल्मीकि समाज की बेटियों ने पेड़ो को बाँधी राखी, कहा भाई की तरह करेंगी देखभाल

भूली : वाल्मीकि धर्म समाज के बेटियां व बहनो ने भूली नगर ए, ब्लॉक में अपने भाइयों की कलाई में ही राखी नहीं बाँधी बल्कि पेड़ो को भी राखी बाँध कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया.

बहनों ने संकल्प लिया की वे अपने जीवन में कम से कम पांच पेड़ लगायेंगे और उसकी सुरक्षा अपने भाई की तरह करेंगे. शीतल कुमारी ने कहा की पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने में पेड़ो का महत्वपूर्ण स्थान है.

पेड़ से हमें फल फुल के अलावा जीवनदायी आक्सीजन प्राप्त होता है जिससे हम जिन्दा है. जिस तरह पेड़ बिना किसी स्वार्थ के जीवन देने का काम कर रहा हमारा भी फर्ज बनता है की हम पेड़ो की रक्षा करे.

वाल्मीकि समाज के प्रदेश महासचिव गंगा बाल्मीकि ने बताया की जो पेड़ पिछले साल लगाये गए थे उन्ही पेड़ो को बहने राखी बांधकर उनकी सेवा का बीड़ा उठा रही है.

राखी बाँधने वाली बहनों में सुरूप देवी , कुमारी शीतल , कुमारी माही, अलीशा, पिर्यान्शु, आकाश, विकाश ,शामिल थे.

Web Title : DAUGHTERS OF VALMIKI SOCIETY TIED THE TREES TO RAKHI