महिला आरक्षण बिल को लेकर शोषित महिला समाज मोर्चा ने दिया धरना

धनबाद : शोषित महिला समाज मोर्चा के सैकड़ों सदस्यों ने 35 वीं स्थापना दिवस पर रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना सह सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.

मोर्चा की मांग महिला आरक्षण बिल पास करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यशोदा बेन को ससम्मान घर वापस लिए जाने की है.

धरनार्थियों को संबोधित करते हुए मोर्चा की अध्यक्षा ने कहा की केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल अब तक पास नहीं की है.

इस वजह से महिलाओ का भविष्य अधर में लटका हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यशोदा बेन की घर वापसी नहीं की है.

मोदी का यह कदम एक महिला का अपमान है.

मोर्चा उनकी यह हरकत बर्दाश्त नहीं करेगी. जरुरत होने पर मोर्चा से जुड़ी महिलाएं दिल्ली कूच कर यशोदा बेन को हक दिलाने के लिए आंदोलन करेगी.

 

 

Web Title : DHARNA IN FAVOUR OF WOMEN RESERVATION BILL