ड्रोन कैमरों से रहेगी मैथन डैम की सुरक्षा पर नजर

मैथन : 25 दिसंबर व नव वर्ष के अवसर पर मैथन डैम की सुरक्षा के लिए ड्रोन ड्रोन कैमरों की मदद ली जायेगी. साथ ही डैम के सुरक्षा के लिए डीवीसी सीआइएसएफ के जवान, मैथन पुलिस के जवान, डीवीसी सुरक्षा विभाग के जवान एवं कुछ वॉलंटियर भी सुरक्षा में तैनात किये जाएंगे.

उक्त निर्णय सोमवार को मैथन डीवीसी के रामानुज भवन के सभागार में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में लिया गया.

बैठक में निर्णय लिया गया की डैम के आसपास की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा लगाया जाएगा. इसके लिए मिलेनियम पार्क व छठ घाट में दो ड्रोन कैमरा लगाया जाएगा. साथ ही डैम की साफ सफाई की पूरी व्यवस्था किया जाएगी.

इसके लिए डैम के आसपास पॉलिथिन, थर्मोकोल सहित प्लास्टिक की अन्य वस्तुओं पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. पर्यटक खाने पीने के लिए पत्ते का दोना उपयोग कर सकते हैं.

जगह-जगह पार्किंग एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो सुरक्षा के साथ-साथ सैलानियों की हर सुविधा का ध्यान रखेगी. इसके एवज में कमेटी के सदस्यों द्वारा मैथन डैम में आने वाले पर्यटकों के वाहनों से राशि वसूली जाएगी.

इस राशि से सुरक्षा के लिए तैनात युवकों को मानदेय दिया जाएगा

Web Title : DRONE CAMERAS WILL MONITOR THE SAFETY OF MAITHAN DAMS