रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का क्लर्क रंगेहाथ गिरफ्तार

धनबाद : एंटी करपशन ब्युरो (एसीबी) ने शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय कुमार तिवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. अजय कुमार जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में क्लर्क के पद पर है.

उसने निपनिया, बलियापुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक रंजन किशोर हांसदा से रिश्वत की मांग की थी. रंजन हांसदा को 4 लाख रुपए लोन की आवश्यकता थी. रंजन हांसदा ने जीपीएफ से लोन लेने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया था.

लोन के भुगतान के लिए अजय ने रंजन हांसदा से रिश्वत की मांग की थी. रंजन ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी से की. एसीबी ने जाल बीछाकर अजय कुमार को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी ओर हजारीबाग में निगरानी विभाग ने बंदोबस्त कार्यालय में कार्यरत तपेश्वर प्रसाद को आज गिरफ्तार किया. तपेश्वर अमीन के पद पर है. निगरानी विभाग ने उसे एक हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

Web Title : EDUCATION DEPARTMENT CLERK ARRESTED TAKING BRIBE