दसवी की परीक्षा में शामिल होंगे जीवन ज्योति के 6 मूक बधिर छात्र

धनबाद : दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय ,जीवन ज्योति, में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विद्यालय में अध्ययनरत 6 मूक-वधिर बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने जा रहे है.यह जीवन ज्योति विद्यालय के लिए एक गौरवान्वित क्षण है.

विद्यालय से नूरनेहा हेम्ब्रम, प्रियंका कुमारी, बिनय कुमार यादव, अंकुश कुमार पासवान, विक्की राउत, आशीष कुमार 10 वीं की परिक्षा में शामिल होंगे.

इस मौके पर विद्यालय के सचिव श्री सुरेंद्र पसारी , इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी खेमका, एक और प्रयास संस्था के मानस प्रसून एव प्रतिमा अग्रवाल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनको विद्यालय की ऒर से गुड लक मेमोंटो भेंट किया.

ज्ञात हो की इस विद्यालय में मूक वधिर बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह ही विशेष तकनीक से शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. इस मौके पर प्राचार्या अपर्णा दास, सचिव सुरेंद्र पसारी, मिनाक्षी खेमका, मानस प्रसून,प्रतिमा अग्रवाल एव जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : EXAM WILL CONSIST OF 6 DEAF STUDENT JIVAN JYOTI