घर में आग लगने से सारा सामान जलकर ख़ाक

कुमारधुबी : शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत अंतर्गत अब्दुल कलाम नगर में शुक्रवार को सिखारा खातून के घर में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने में घंटों लग गये.

सिखारा खातून ने बताया कि तालडांगा निजी काम से गई थी. तभी उसे घर में आग लगने की सुचना फोन से मिली. जब घर पहुंची तब तक सारा सामान जल चुका था. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है.

पड़ोसियों का कहना था की आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस्ती के अनेक लोग लगे और काफी पानी फेंका. तब किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका

Web Title : FIRE BURNING ALL THE FURNITURE IN THE HOUSE DUST